रामगढ़, मई 28 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सपनों को साकार करने की राह में मेहनत जब जुनून बन जाए, तो इतिहास रचता है। पावन क्रूस स्कूल भुरकुंडा के 104 विद्यार्थियों ने जैक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में न सिर्फ शत-प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया है, बल्कि सभी ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर यह सिद्ध कर दिया कि संकल्प और समर्पण से हर लक्ष्य संभव है। इस अभूतपूर्व सफलता ने स्कूल परिवार को गौरव और खुशी से भर दिया है। सर्वाधिक 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नव्या कुमारी स्कूल की टॉपर बनी है। वही आइशा परवीन ने 94.4 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान, जानवी राज ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, अनुष्का कुमारी ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान और अंजलि कुमारी ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान प्राप्त किया है। स्कूल की सचिव सिस्ट...