घाटशिला, जनवरी 22 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला अनुमंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ सुनील चंद्र की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर समेत कई स्कूल के शिक्षक शिक्षिका एवं समाजसेवी मौजूद थे। बैठक में तैयारियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए एसडीओ ने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तय किया गया कि अनुमंडल स्तरीय मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह घाटशिला के पावड़ा मैदान में आयोजित होगा, जहां प्रातः 10:30 बजे एसडीओ द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके बाद परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियां एवं अन्य प्रस्तुतियां होंगी। बताया गया कि इससे पूर्व अनुमंडल के विभिन्न सरकारी कार्यालयों व संस्थानों-एसडीओ आवासीय कार्यालय, मऊभंडार ओपी, एसड...