घाटशिला, अगस्त 13 -- घाटशिला। हर बार की भांती इस बार घाटशिला अनुमंडल के मुख्य समारोह राजस्टेट मैदान घाटशिला में नही होकर, इस बार मुख्य समारोह फुलडुंगरी स्थित पावड़ा मैदान में होगा। क्यों कि इस बार घाटशिला में हुई अत्यधिक बारिश के कारण मैदान की स्थिति बद से बदत्तर हो गयी है। राजस्टेट मैदान मेमं अभी भी जगह जगह जलभारवा के साथ साथ कई स्थानों पर गहरे किचड़ जम गये है, जिसके कारण अतिथियों के मैदान में प्रवेश करने के साथ साथ बच्चों को परेड करने में भी परेशानी होगी। मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस को लेकर अनुमंडल कार्यालय में आयोजित होने वाले बैठक के दौरान राजस्टेट मैदान की बदत्तर स्थिित पर चिंता जतायी गयी। बैठक के बाद एसडीओ सुनील चन्द्र, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, बीडीओ युनिका शर्मा, सीओ निशात अंबर, डीसीएलआर नित निखिल सुरीन, समाजसेवी कालीराम शर्मा, सुर...