फतेहपुर, दिसम्बर 15 -- फतेहपुर। पंचायती चुनावों को लेकर पाल सामुदायिक उत्थान समिति की बैठक पाल भवन आबूनगर में आयोजित की गई। अध्यक्ष डा.अमित पाल ने कहा कि बीएलओ के माध्यम से सभी अपने नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा लें। पंचायत चुनाव का आरक्षण जारी होते ही समिति प्रत्याशियों का चयन करेगी। सदर तहसील अध्यक्ष श्रीकांत पाल ने कहा कि चुनाव लड़ने वाले का समिति सहयोग करेगी। रमा पाल ने कहा कार्यक्रमों में सक्रिय रहने वाले यदि चुनाव लड़ते हैं तो उनका सहयोग किया जाएगा। चुनाव लड़ने के इच्छुकों को सशुल्क आवेदन करना होगा। बैठक के दौरान रामप्रताप पाल को चुनाव प्रभारी मनोनीत किया गया। इस मौके पर रामचंद्र पाल, दिलीप पाल, प्रमोद पाल, डा.योगेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...