सहारनपुर, जून 1 -- रामपुर मनिहारान शनिवार को पाल समाज के लोगों ने राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम में समाज के लोगों ने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डाला। नगर के शहरीपुल पर स्थित शिव मंदिर में पाल समाज के लोगों ने एकत्र होकर अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान लोगों को प्रसाद का वितरण भी किया गया। महेश पाल अमन पाल, अरुण पाल, अनुज पाल, विष्णु पाल, सचिन पाल, रवि पाल, राहुल पाल, पंकज सैनी, कार्तिक पाल, छोटू सैनी, बिजेंदर पाल, हर्षित रोहिला, कृष्ण पाल, विशाल, आँशु पाल, सोनू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...