लखनऊ, जुलाई 6 -- अखिल भारतीय पाल महासभा की ओर से आयोजित 'उत्कृष्टता का सम्मान, समाज का उत्थान कार्यक्रम में समाज के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। आगरा एक्सप्रेस वे पर सरोसा मोड़ स्थित आर्यन होटल एंड रेस्टोरेंट में रविवार को आयोजित समारोह में सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह शंकरी ने मेधावी छात्रों को लैपटॉप व साइकिल प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने कहा कि पाल समाज एक बड़ा धार्मिक और देशभक्त समाज है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित करना न केवल उनके लिए प्रेरणादायक होगा, बल्कि समाज के अन्य युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बनेगा। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करने के लि...