बदायूं, दिसम्बर 8 -- बदायूं, संवाददाता। पाल क्षत्रिय छात्रावास की बैठक रविवार को मोहल्ला जवाहरपुरी स्थित मनोज कुमार पाल के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जसवीर सिंह पाल ने की। बैठक में पाल समाज के ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, पूर्व जिला सदस्य, बीडीसी सदस्य, वकील और समाजसेवी मौजूद रहे। सभी ने लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। बैठक में मुख्य वक्ता मनोज कुमार पाल ने कहा कि हम सभी लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के वंशज हैं। वे उन बहादुर पूर्वजों की संतान हैं जिन्होंने खून-पसीना बहाकर देश को सींचा। उन्होंने कहा कि बदायूं में पाल समाज की संख्या तीन लाख है और पूरे भारत में लगभग 18 करोड़ है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा समाज शैक्षणिक और औद्योगिक क्षेत्र में बहुत पीछे है। राजनीति में भी ह...