गढ़वा, अप्रैल 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। रविवार को पाल महासंघ के कार्यालय में पाल महासंघ का प्रखंड स्तरीय पुनर्गठन किया गया। उक्त अवसर पर गढ़वा प्रखंड के सभी गांवों से पाल समाज के अग्रणी लोग उपस्थित हुए। पुनर्गठन का कार्य पाल महासंघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। वहीं कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव रमेश कुमार पाल ने किया। उस दौरान पाल समाज के विकास के लिए गढ़वा प्रखंड के सभी 13 गांव के बीच एक सशक्त टीम बनाने के लिए उपस्थित लोगों ने काफी विचार विमर्श किया। उसके बाद सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया। नवगठित कमेटी में तिलदाग गांव के जोखन पाल को अध्यक्ष बनाया गया। उसके अलावा सोनपुरवा निवासी दिलीप पाल को उपाध्यक्ष, नागदरवा निवासी नागेंद्र पाल को सचिव, लोटो निवासी मनोज पाल को उप सचिव, पचपड़वा निवासी अशोक पाल को को...