भभुआ, दिसम्बर 6 -- हजारों लोगों रोज झेल रहे परेशानी, जर्जर सड़क पर हादसों का खतरा बढ़ा 50 मीटर सड़क की हुई ढलाई, शेष सड़क खस्ताहाल, निर्माण की उठी मांग (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के महत्वपूर्ण पाल छात्रावास तक पहुंचने वाली मुख्य सड़क बदहाली के कगार पर है। वार्ड नंबर- 3 में स्थित इस छात्रावास तक पहुंचने के लिए दो रास्ते हैं। एक जयप्रकाश चौक से हवाई अड्डा मार्ग होते हुए पहाड़ियां दाईं नहर के किनारे से जाता है। दूसरा पटेल चौक से अखलासपुर की ओर जाने वाली पहाड़िया दाईं नहर दाहिना किनारा यहां पहुंचता है। लेकिन, अष्टभुजी चौक से छात्रावास तक की सड़क सबसे अधिक उपयोग में आती है और यही मार्ग फिलहाल बेहद जर्जर हो चुका है। सड़क उखड़ जाने से जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। धूल, कीचड़ और उबड़-खाबड़ रास्ते की वजह से दैनिक आवागमन एक चुनौती बन गया है। इस मार्ग से रो...