हल्द्वानी, नवम्बर 5 -- हल्द्वानी। कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत बुधवार को भी मुकाबले जारी रहे। दूसरे दिन का पहला मैच पाल कॉलेज हल्द्वानी और सितारगंज महाविद्यालय के बीच खेला गया। सितारगंज कॉलेज की टीम ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 106 रन बनाए। पाल कॉलेज हल्द्वानी की टीम ने 12 ओवरों में ही लक्ष्य प्राप्त कर जीत हासिल कर ली। प्रतियोगिता के दूसरे मैच में डीएसबी कैंपस नैनीताल बाई मिलने के कारण विजयी रही। मैच में मुख्य अतिथि दान सिंह कनियाल व मिनिस्टरल एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रौतेला रहे। मैच में अंपायर विजय आर्य और नेहरू कनियाल रहे। इस दौरान एबीपीजी कॉलेज से क्रीड़ा अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह, रितेश बिष्ट, हितेन मेहता, देवेंद्र सिंह रौतेला, रतन सिंह, जीवन भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...