हल्द्वानी, जून 11 -- - फोटो हल्द्वानी। पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के होटल मैनेजमेंट विभाग के दो छात्रों नितिन मेहरा और चंद्रशेखर जोशी का चयन प्रतिष्ठित 5 स्टार होटल हयात रेजेंसी गुरुग्राम में आकर्षक पैकेज पर हुआ है। विभाग की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर संगीता सिंह ने बताया कि चयन प्रक्रिया में एचआर, टेक्निकल और जीएम राउंड शामिल थे। इस मौके पर होटल मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप लोहानी, डायरेक्टर डॉ. शुभो चट्टोपाध्याय और चेयरमैन नारायण पाल सहित प्रबंधन टीम ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...