कानपुर, दिसम्बर 8 -- सरसौल। नर्वल के पाल्हेपुर गोशाला में मवेशी दुर्दशा का शिकार हैं। अव्यवस्था के बीच मवेशी मरने को मजबूर हैं। बीते दो दिनों में दो मवेशियों की मौत हो चुकी है। पाल्हेपुर गोशाला में कुछ भी ठीक नहीं है। चारा-पानी के इंतजाम भी सही नहीं हैं। पिछले दो दिनो में दो मवेशियों की मौत हो चुकी है। वहीं नांद के नीचे कई दिनों का सड़ा भूसा रहता है। जिससे दुर्गंध आती है। इसे मवेशी खाने की बजाय दूर भागते हैं। गोशाला में पानी का भराव होने से कीचड़ फैला रहता है। वहीं सोमवार को पशु रजिस्टर में दर्ज गोवंशियों की संख्या 49 थी जबकि मौके पर 45 गोवंश ही थे। केयर टेकर राकेश ने बताया जाली टूटी होने के चलते कुछ गोवंश बाहर निकल गए। उसी के चलते संख्या कम है। एसडीएम नर्वल विवेक मिश्रा ने बताया दोबार फिर मंगलवार को गोशाला पहुंचकर व्यवस्ताओं को देखेंगे। ...