आदित्यपुर, नवम्बर 25 -- ग़म्हरिया। कांड्रा थाना क्षेत्र की हुदू पंचायत के पालोबेड़ा गांव में हुई घटना में पुलिस ने डंपर के चालक और उसके मालिक पर मामला दर्ज कर लिया है। कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू ने बताया कि रविवार सुबह गिट्टी लदे डंपर के अनियंत्रित होकर मिट्टी के एक घर पर पलटने एवं दबकर पिता-पुत्री की मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया लापरवाही से वाहन चलाने के कारण यह हादसा होने की बात सामने आई है। बताया कि पुलिस चालक और वाहन मालिक का पता लगा रही है। गौरतलब है कि इस हादसे में घर के अंदर सो रहे बीरबल मुर्मू (37) और उसकी डेढ़ वर्षीय बेटी अनुश्री मुर्मू की दबकर मौत हो गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...