देवघर, मई 17 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। शुक्रवार को पालोजोरी के एमडीएम आच्छादित स्कूलों में बच्चों को तिथि भोजन के तहत लजीज व्यंजन खिलाए गए। इसके तहत कहीं बच्चों को मछली- भात,कहीं पूड़ी- सब्जी,कहीं मिठाई -पूड़ी तो कहीं दाल, भात अंडा कढ़ी के साथ-साथ सलाद, पापड़, अचार व हरी सब्जियों से परिपूर्ण पौष्टिक व स्वादिष्ट भोजन कराया गया। एमडीएम से आच्छादित स्कूलों के स्कूली बच्चों ने भी शुक्रवार को तिथि भोजन का जमकर लुत्फ उठाया। जानकारी हो कि एमडीएम आच्छादित स्कूलों में बच्चों के बीच तिथि भोजन कराने का भी निर्देश है। इसके तहत बच्चों को एमडीएम योजना के तहत विशेष भोजन परोसा जाना है । इसी को देखते हुए शुक्रवार को पालोजोरी के अधिसंख्य स्कूलों में तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वहीं वैसे स्कूलों में जहां शुक्रवार को तिथि भोजन का आयोजन नहीं हुआ है, वैसे स्कू...