देवघर, दिसम्बर 10 -- पालोजोरी प्रतिनिधि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में पालोजोरी प्रखंड मुख्यालय से सटे एवर ग्रीन स्टेडियम मैदान में 17 से 20 दिसंबर तक चार दिवसीय 24 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन निर्धारित है। इसको लेकर तैयारियां जोरशोर से हो रही है। यज्ञ को लेकर भूमि पूजन सह सनातनी धर्म ध्वजारोहण 14 दिसंबर रविवार, सर्वार्थ सिद्धि योग में प्रातः 8, बजे किया जाएगा। यज्ञ एवं भूमिपूजन की व्यवस्था में यज्ञ संयोजक सहित सैकड़ों स्वयंसेवी कार्यकर्ता कार्यरत हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला उपसमन्वयक उमाकांत राय ने बताया कि यज्ञ को लेकर तैयारियां चल रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...