देवघर, मई 10 -- पालोजोरी। पथरघटिया गांव निवासी मुख्तार अंसारी ने अपनी पुत्री की हत्या का आरोप उसके ससुरालवालों पर लगाया है। मुख्तार अंसारी ने अपनी पुत्री के ससुरालवालों पर मानसिक रूप से परेशान करने व दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में मुख्तार ने अपने दामाद फुरकान अंसारी उसके तीन भाइयों, सास व 2 गोतनी को आरोपी बनाया है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया गया है कि पुत्री सहिना खातून की शादी 2 वर्ष पूर्व जरगड़ी गांव निवासी बक़शु मियां के पुत्र फुरकान अंसारी के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के समय सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज भी दिया था। शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन उसके बाद से पुत्री के ससुरालवाले जिसमें दामाद फुरकान अंसारी के साथ बड़े भाई हफरुद्दीन मियां, मोबिन अंसारी व समाउद्दीन अं...