देवघर, नवम्बर 15 -- पालोजोरी। प्रखंड के वैसे स्कूल जिनका विद्यालय प्रबंधन समिति का कार्यकाल 3 साल पूर्ण हो गया है, वहां नए सिरे से एमएमसी का पुनर्गठन होगा। इसके लिए प्रखंड शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह बीडीओ व सचिव सह बीईईओ ने पुनर्गठन की तिथि निर्धारित कर दी है। पालोजोरी के 41 स्कूलों में नए सिरे से पुनर्गठन का कार्य होगा। इसके लिए 22 नवंबर से लेकर 29 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है। प्रखंड के मटियारा संकुल के सभी 18 स्कूलों में एसएमसी का पुनर्गठन होना है। पुनर्गठन के कार्य को अंजाम देने के लिए दो-दो पर्यवेक्षकों का प्रतिनियुक्ति बीआरसी स्तर से कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...