देवघर, मई 19 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। पालोजोरी के अनारकली प्लस टू हाई स्कूल व प्लस टू हाई स्कूल सरसा स्थित खागा में अब सीबीएसई पैटर्न पर बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। इन दोनों स्कूलों का चयन झारखंड एडुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल द्वारा सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के रूप में किया गया है। जानकारी हो कि जिले भर में कुल 13 स्कूलों को इस वर्ष सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में चुना गया है। इसमें से पालोजोरी के इन दोनों स्कूलों को शामिल किया गया। राज्य सरकार द्वारा राज्य भर में जहां 335 स्कूलों को द्वितीय फेज में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा दिया गया है, वहीं देवघर जिले के कुल 13 स्कूलों को इस श्रेणी में शामिल किया गया है। क्या होगा परिवर्तन: जिन स्कूलों को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में चुना जाता है, उन स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न पर आधारित पढ़ाई होत...