देवघर, अप्रैल 27 -- पालोजोरी प्रतिनिधि पालोजोरी के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के अभाव के कारण पठन-पाठन व्यवस्था प्रभावित हो गई है। प्रखंड के 17 ऐसे सरकारी विद्यालय हैं, जहां एक भी सरकारी शिक्षक लंबे अरसे से पदस्थापित नहीं हैं। सरकारी स्कूलों में सरकारी शिक्षकों का पदस्थापित ना होना एक तरह से विभागीय लापरवाही ही है। वैसे सरकारी स्कूलों जहां सरकारी शिक्षक पदस्थापित नहीं हैं उन स्कूलों को तकनीकी रूप से बंद विद्यालय कहा जाता है। सचिव के निर्देश का नहीं हो रहा अनुपालन : राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने 11 अप्रैल को राज्य के सभी उपायुक्त को पत्र जारी कर इस आशय से संबंधित निर्देश दिया था कि वैसे सरकारी विद्यालय जहां एकमात्र सरकारी शिक्षक पदस्थापित हैं उन विद्यालयों में हर हाल में जिला स्थापना समिति की बैठक...