देवघर, जून 3 -- पालोजोरी प्रतिनिधि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में स्वास्थ्यकर्मियों एक दिवसीय आईएमएनसीआई से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को दिया गया। जिला को-ऑर्डिनेटर मो. अजहर ने स्वास्थ्य कर्मियों को बच्चों की देखभाल से संबंधित आईएमएनसीआई प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के माध्यम से बताया कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपने क्षेत्र में जाकर पोषक क्षेत्र के बच्चों के स्वास्थ्य जांच करनी है और उनके स्वास्थ्य के बारे में अद्यतन आंकड़ा ऑनलाइन एंट्री करनी है ताकि बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट आंकड़ा संरक्षित किया जा सके। प्रभारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक : प्रशिक्षण सत्र के समापन के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह की अगुवाई में समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा बैठक के माध्यम से ग्रामीण क्...