देवघर, जून 24 -- पालोजोरी/अतुल साहिल वैसे तो पालोजोरी प्रखंड में यूपीएस स्कूलों को छोड़कर कुल 89 सरकारी स्कूल हैं। इन सरकारी स्कूलों में 5 स्कूल प्लस टू,2 हाई स्कूल,7 उत्क्रमित हाई स्कूल,11 मिडिल स्कूल, 54 उत्क्रमित मिडिल स्कूल व 20 प्राथमिक स्कूल संचालित हैं। इन 89 सरकारी स्कूलों में से लगभग 20 फीसदी, कुल 17 ऐसे सरकारी विद्यालय हैं जहां एक भी सरकारी शिक्षक लंबे समय से पदस्थापित नहीं हैं। सरकारी स्कूलों में सरकारी शिक्षकों का पदस्थापित ना होना एक तरह से विभागीय लापरवाही ही है। वैसे सरकारी स्कूलों जहां सरकारी शिक्षक पदस्थापित नहीं हैं उन स्कूलों को तकनीकी रूप से विभागीय आंकड़ों में बंद विद्यालय कहा जाता है। यह भी आश्चर्य की बात है कि इन 17 स्कूलों में से 11 स्कूल ऐसे हैं जहां पहली से 8वीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है।ऐसे स्कूल यूएमएस स्कूल हैं। ...