देवघर, अगस्त 14 -- झारखंड के 3 बार के मुख्यमंत्री रहे व राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में सभी सरकारी स्कूलों में शोकसभा का आयोजन के साथ उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान स्कूलों के संयोजकों व शिक्षकों ने बच्चों को शिबू सोरेन के जीवन चरित्र के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ उनके संघर्ष व अलग झारखंड निर्माण में दिए गए योगदान के बारे में भी बताया। इस अवसर पर लोरियो स्कूल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश महाराज की अगुवाई में हुआ। श्रद्धांजलि सभा में स्कूल के शिक्षकों सहित प्रबंधन समिति सदस्यों व बच्चों ने भाग लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के तस्वीर पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के साथ 2 मिनट का मौन रखा। पालोजोरी के सभी स्कूलों में श्रद...