देवघर, नवम्बर 19 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। पालोजोरी के अनारकली प्लस टू स्कूल में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत पहली से लेकर 12वीं के शिक्षकों का टीचर नीड एसेसमेंट(टीएनए)के दूसरे राउंड का आयोजन 18 नवंबर मंगलवार से शुरू हो गया। यह मंगलवार से शुरू होकर लेकर 20 नवंबर गुरुवार तक निर्धारित है। टीएनए के पहले दिन बीपीओ नारायण मंडल की अगुवाई में टीएनए का संचालन हुआ। जबकि सहयोगी के तौर पर सीआरपी अरुण साह, कामदेवभंडारी, बीआरपी विवेक कुमार, अजहर अंसारी ,पीताम्बर राणा,सहायक अध्यापक सरफराज अंसारी, अरुण महतो, मणिलाल राय, जयकिशोर मिश्रा आदि मौजूद थे। तीन दिनों का है कार्यक्रम: टीएनए का कार्यक्रम प्रत्येक 3 दिन 2-2पालियों में निर्धारित है। इस सम्बंध में प्रभारी बीईईओ अमिताभ झा द्वारा निर्देश दिए गए हैं । इसके अलावे कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर कर्म...