देवघर, मार्च 7 -- पालोजोरी प्रतिनिधि पालोजोरी थाना अंतर्गत एक युवती ने अपने ही गांव के रहने वाले एक युवक पर उसके साथ शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण करने सहित झांसा देकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। युवक की मां व बहन को भी आरोपी बनाया गया है। युवती ने जिक्र किया है कि उसका प्रेम प्रसंग गांव के ही एक युवक के साथ चल रहा था। उसके साथ मीठी-मीठी बातें कर कई बार गलत भी किया। जब शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो वह उसे बहला-फुसलाकर यह कहकर अपने साथ पटना ले गया कि उसके साथ शादी कर लेगा। पटना ले जाने के बाद उसने साथ शादी रचाई और अपने एक रिश्तेदार के घर हंसडीहा आया। वहां आने के बाद उसने घर जाकर घरवालों से माफी मांग लेने व घरवाले के माफ कर देने की बात कही। उसके कहे अनुसार वह पालाजोरी आने के लिए हंसडीहा बस स्टैंड आयी। उसे बस स...