देवघर, अगस्त 5 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। सावन माह की चौथी सोमवारी के अवसर पर पालोजोरी बाजार स्थित दुबे मंदिर में वार्षिक पूजा का आयोजन हुआ। इस वार्षिक पूजा में भाग लेने के लिए सैंकडों की संख्या में लोगों का जुटान हुआ। इस दूबे मंदिर के बारे में यह कथा प्रचलित है कि वार्षिक पूजा के अवसर पर शामिल होने वाले भक्त अगर सच्चे मन से कोई मन्नत मांगते हैं तो बाबा दूबे उनकी मनोकामना को पूर्ण करते हैं। वार्षिक पूजा के अवसर पर न सिर्फ पालाजोरी वरन कडरासाल, दुमका,अजनारी, बसबुटिया, पिंडरा, बेदिया, आदि गांवों से भी लोगों का जुटान हुआ। वार्षिक पूजा के अवसर पर सुबह से ही पूजा अर्चना करने के लिए लोगों की भीड़ थी। मंदिर परिसर में संध्या 5 बजे तक लोगों की भीड़ थी। पूजा के पश्चात महा प्रसाद का भी वितरण किया गया। यह भी मान्यता है कि महाप्रसाद ग्रहण करने से कई कष्टों ...