देवघर, नवम्बर 10 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। स्थानीय कृष्णा गार्डन में रौनियार समाज से जुड़े लोगों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में रौनियार समाज के प्रदेश संरक्षक रांची निवासी भीम प्रसाद सहित प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद एवं राज्य व प्रमंडल स्तर के पदाधिकारियों की मौजूद हुए। बैठक में पालोजोरी के रौनियार समाज से जुड़े लोगों ने अपनी भागीदारी बढ़चढ़ निभाई। बैठक के माध्यम से समाज के लोगों ने आपसी एकजुटता का प्रण लिया व समाज की बेहतरी के लिए आपस में जुलकर काम करने पर सहमति बनाई। संगरक्षक भीम प्रसाद व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद ने कहा कि आज हमारा समाज किसी भी मायने में किसी से काम नहीं है, चाहे शिक्षा के मामले में हो, चाहे आर्थिक मामले में ही क्यों न हो, लेकिन हम अपनी पहचान के लिए संघर्ष कर रहे हैं, इसका एकमात्र कारण हमारा टुकड़ों में बंटा होना...