देवघर, मई 7 -- पालोजोरी प्रतिनिधि प्रमुख उषाकिरण मरांडी के साथ बीडीओ अमीर हमज़ा द्वारा कार्यालय कक्ष में किए गए दुर्व्यवहार व चैंबर से निकाले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को लेकर बीडीओ की परेशानियां बढ़ सकती है। मंगलवार को प्रमुख उषा किरण मरांडी की अगुवाई में पालोजोरी के कई पंचायत समिति सदस्यों ने देवघर पहुंचकर झारखंड के मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू, विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह व विधायक सुरेश पासवान से मुलाकात की। उस दौरान उपायुक्त विशाल सागर व एसडीओ देवघर रवि कुमार भी मौजूद थे। प्रमुख ने आदिवासी महिला के साथ बीडीओ द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की जानकारी विस्तार से दी। कहा कि बीडीओ के व्यवहार से वह अपमानित महसूस कर रही हैं। प्रमुख ने बीडीओ पर कार्रवाई से संबंधित आवेदन भी दिया। मंत्री ने विधायकों, डीसी व एसडीओ की मौजूदगी म...