देवघर, मई 25 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र पालोजोरी में प्रभारी बीईईओ अमिताभ कुमार झा ने प्रखंड के सभी सीआरपी, बीआरपी व एमआईएस के साथ बैठक की। जिसमें बीपीओ नारायण मंडल भी मौजूद थे। बैठक के माध्यम से प्रभारी बीईईओ ने यू डायस प्रोग्रेशन 2025-26 को लेकर कई तरह के निर्देश दिए। इस क्रम में बताया गया कि इस कार्य को 30 मई तक पूर्ण करने की तिथि स्टेट द्वारा दी गई है। इसलिए दिए गए शेड्यूल के अनुसार संबंधित सीआरपी विद्यालय प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर इसे पूर्ण करेंगे। निर्देश दिया गया कि सभी सीआरपी अपने संकुल के स्कूलों के प्रधानाध्यापक से संपर्क कर सारे रिकॉर्ड को बीआरसी में मंगवाएंगे और संबंधित आंकड़ा को पूर्ण करेंगे। यह भी कहा कि जिस स्कूल में आईसीटी इंस्ट्रक्टर है उन्हें भी अपने शेड्यूल के अनुसार आना है। ताकि पालोजो...