देवघर, जून 13 -- पालोजोरी प्रतिनिधि अंचलाधिकारी अमित कुमार भगत ने गुरुवार संध्या लगभग साढ़े छह बजे अवैध बालू के कारोबार पर रोक लगाने के मकसद से कार्रवाई करते हुए पालोजोरी-सारठ मुख्य मार्ग पर बदिया मोड़ गांव के पास से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर जब्त किया। ट्रैक्टर का नंबर जेएच-04-एल-0851 है। जब्त ट्रैक्टर अवैध बालू लोड कर सारठ की ओर जा रहा था, उसी क्रम में अंचलाधिकारी अमित कुमार भगत ने ट्रैक्टर रोका। अंचलाधिकारी को देखते ही चालक और ट्रैक्टर पर सवार कुछ लोग गाड़ी व बालू छोड़कर भाग गए। ट्रैक्टर में किसी तरह का कागजात नहीं पाया गया। उसके बाद ट्रैक्टर जब्त कर थाना ले जाया गया है। मामले की सूचना डीएमओ देवघर को दे दी गई है। बालू उठाव पर है रोक : बताते चलें कि 10 जून से एनजीटी प्रभावित हो गई है जो 15 अक्टूबर तक रहेगी। एनजीटी के तहत नदी घाटों से बालू...