देवघर, मई 12 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। रविवार की सुबह पालोजोरी अंचल के खागा थाना क्षेत्र अवस्थित मोहनपुर गांव के जंगल से एक युवक का शव पेड़ पर रस्सी के सहारे संदेहास्पद तरीके से लटकी हुई अवस्था में मिली है। मृतक युवक की पहचान मोहनपुर गांव के प्रभाकर हांसदा के 18 वर्षीय पुत्र नरेश हांसदा के रूप में हुई है। मृतक नरेश हांसदा पिछले 3 दिनों से घर के बाहर था। इस संबंध में परिजनों ने बताया की मृतक नरेश हांसदा शुक्रवार को ही कोंगा पाड़ा गांव एक शादी में शामिल होने गया था। उसके बाद से ही वह घर नहीं लौटा था। घर नहीं लौटने के बाद परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच तीन दिन बाद राविवर को एक खबर फैली कि जंगल में किसी युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। सूचना मिलने के बाद आनन फानन में मोहनपुर व अगल-बगल के ग्रामीण वहां जुट गए। घटना की जानकारी खागा ...