देवघर, मई 22 -- देवघर/पालोजोरी प्रतिनिधि पालोजोरी थाना क्षेत्र के दुधानी गांव निवासी लगभग 35 वर्षीय मेराज अंसारी, पिता- स्व. सुबेद मियां की मौत बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में हो गई। परिजनों का आरोप है कि मेराज को साइबर अपराधी बता पुलिस मंगलवार को गांव से जबरन उठा ले गई थी। बुधवार सुबह उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश फैल गया।परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से मेराज की मौत हुई है। परिजनों ने इसे एक सुनियोजित हत्या करार दिया है। मृतक का शव बुधवार रात सदर अस्पताल लाया गया, जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है। उधर ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि गुरुवार को पालोजोरी थाना का घेराव करेंगे। स्थिति को देखते हुए फिलहाल थाना का मुख्य गेट बंद कर दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस घटना से प...