देवघर, मई 23 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। बुधवार को पालोजोरी के दुधानी गांव के रहने वाले स्व. सेबुन मियां के पुत्र 36 वर्षीय मिराज अंसारी की मौत पुलिस अभिरक्षा में हो गई थी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हुई है। इस मामले में पालोजोरी व इसके आसपास के क्षेत्र में जबरदस्त उबाल है। मिराज के परिजनों व लोगों का आरोप है कि मिराज की मौत का जिम्मेदार पूर्ण रूप से पुलिस है। मौत का जिम्मेदारी पुलिस को ठहराते हुए गुरुवार की सुबह पालोजोरी थाना परिसर व बजरंगबली चौराहे के पास दुधानी सहित आसपास के कई गांवों के सैकड़ों लोगों का जुटान हो गया। इसमें कई गांवों के अल्पसंख्यक समुदाय का हुजूम था। लोगों ने थाना के बाहर जमकर बवाल काटा। लोग थे आक्रोशित: पालोजोरी थाना व इसके आसपास जुटे लोग इस कदर आक्रोशित थे कि लोगों ने थाना के आसपास मौजूद रहकर...