देवघर, जून 11 -- पालोजोरी प्रतिनिधि विभागीय निर्देश के आलोक में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में मंगलवार को नशाविरोधी व तंबाकूमुक्त समाज के निर्माण को लेकर स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाल लोगों को जागरूक किया। स्कूलों के बच्चों ने प्रभातफेरी के लिए माध्यम से हाथों में बैनर पोस्टर लेकर लोगों को नशा व तंबाकूमुक्त समाज निर्माण को प्रेरित किया। इस बाबत जानकारी दी गई कि 10 से लेकर 26 जून तक नशाखोरी के विरोध में जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत लोगों से नशा नहीं करने व तंबाकूमुक्त समाज निर्माण की अपील की जाएगी। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नारायण मंडल ने बताया कि प्रखंड के सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा नशामुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिलगरिया, प्लस टू स्कूल बसबुटिया, अनारकली पालोज...