देवघर, सितम्बर 12 -- पालोजोरी। दुधानी पंचायत भवन में पलाश (जेएसएलपीएस) के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय समेकित खेती प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हुआ। प्रशिक्षण में दुधानी संकुल के डोमाडीह, कोलगी, बाघमारा और मोहनपुर गांव की महिला किसानों ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को मुर्गी पालन, बत्तख पालन, बकरी पालन सहित समेकित खेती की तकनीकी जानकारी दी और आत्मनिर्भर बनने का मार्ग बताया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को समेकित कृषि की अवधारणा, लाभ व व्यवहारिक क्रियान्वयन से अवगत कराना था। एफटीसी डॉ. दिवाकर कुमार व मो. जमील ने बताया कि खेती, पशुपालन और बागवानी जैसी गतिविधियों को जोड़कर किसानों की आय बढ़ाई जा सकती है। पहले दिन प्रतिभागियों को सामुदायिक संस्थानों की भूमिका, आजीविका सेवा केंद्र की स्थापना और बीज-खाद-उपकरण व विपणन व्यवस्था की...