देवघर, मई 25 -- पालोजोरी, प्रतिनिधि। रविवार को सारठ के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पालोजोरी में तिरंगा यात्रा निकाल कर सेना के शौर्य को सलाम किया। तिरंगा यात्रा पालोजोरी के पुराने पेट्रोल पंप से शुरू होकर पालोजोरी बाजार होते हुए ठेंगाडीह स्थित विकास विद्यालय तक पहुंची और पुनः वहां से वापस होकर पुराने पेट्रोल तक गई। इस दौरान पूर्व विधायक सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा थाम सेना के शौर्य से जुड़े नारेबाजी की और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। पूर्व विधायक ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में छुपे आतंकियों व पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जबाब देने को लेकर हिंदुस्तानी सेना के सम्मान में आलाकमान के निर्देश के आलोक में यह तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में ...