देवघर, नवम्बर 19 -- देवघर, प्रतिनिधि। पालोजोरी थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में मंगलवार को 2 वर्षीया रितिका कुमारी की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना को लेकर ग्रामीण उग्र हो गए। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची व उग्र ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराते हुए शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया। शव सदर अस्पताल देर शाम पहुंचने के कारण उसे सुरक्षित रख लिया गया है। बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना के संबंध में रितिका के मामा मंटू यादव ने बताया कि बच्ची घर से निकलकर सड़क पर चली गई थी। उसी क्रम में अचानक एक ट्रैक्टर तेज गति से आ गया, जिसकी चपेट में वह आ गयी। हादसे में रितिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दर्दनाक हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ट्रैक्टर भी ज...