देवघर, नवम्बर 7 -- पालोजोरी प्रतिनिधि बुधवार रात लगभग साढ़े 11 बजे पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर जरगड़ी पुलिया के पास एक ट्रक के चपेट में आने से पालोजोरी थाना क्षेत्र के पथरघटिया गांव निवासी समरुद्दीन अंसारी के 27 वर्षीय पुत्र मुजाहिद अंसारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुजाहिद अपनी बाइक से पास के ही एक होटल में खाना खाने जा रहा था, उसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मुजाहिद के सीने, सिर, नाक व चेहरे पर गहरी चोट आई थी। वहीं बाइक सवार जरगड़ी गांव का कोउसेब अंसारी भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल का इलाज दुमका में चल रहा है, उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। कोउसेब अंसारी मृतक मुजाहिद अंसारी का साला है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सालो ...