देवघर, दिसम्बर 24 -- पालोजोरी। पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर देवघर व दुमका जिला की सीमा मुर्गीमोड़ गांव अवस्थित संचालित ज्वेलरी दुकान अभिषेक ज्वेलरी में सोमवार रात चोरी कर ली गई। चोरों ने दुकान की छत के एस्बेस्टस उखाड़ कर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। अभिषेक ज्वेलरी के संचालक अभिषेक पोद्दार ने बताया कि मंगलवार सुबह जब नित्य की भांति दुकान खोला तो देखा कि अंदर का सामान बिखरा है और छत का एस्बेस्टस टूटा है। उसके बाद चोरी की जानकारी हुई। सोमवार को दुकान बंद करने के समय रखे नकद 20 हजार रुपए व लगभग डेढ़ लाख रुपए कीमत के सोने व चांदी के जेवरात की चोरी कर ली गई है। बताया कि घटना की सूचना दुमका जिलांतर्गत मसलिया थाना को दी गई तो वहां से कहा गया कि घटनास्थल पालोजोरी थाना में पड़ता है। उसके बाद पालोजोरी थाना को सूचना दी गई तो पालोजोरी पुलिस...