देवघर, नवम्बर 10 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। पालोजोरी के श्रीमति अनारकली प्लस टू स्कूल के चाहरदिवारी निर्माण में संवेदक द्वारा गुणवत्ता की अनदेखी का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए इसकी शिकायत विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना से की थी। ग्रामीणों की शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए विधायक के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि राहुल सिंह ने को प्लस टू स्कूल पहुंचकर निर्माण कार्य की जांच की। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने राहुल सिंह को बताया कि संवेदक द्वारा प्राक्कलन की घोर अनदेखी करते हुए निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। संवेदक द्वारा मात्र एक से डेढ़ फीट गड्ढा खोदकर पिलर की ढलाई कर दी जा रही है। साथ ही पुराने दीवार को छोड़कर चाहरदीवारी का निर्माण करने के लिए पीलर के लिए नींव की खुदाई किया है। इसके अलावे पुराने ईंट का उपयोग पीलर के नीचे किया जा ...