देवघर, सितम्बर 6 -- पालोजोरी प्रतिनिधि पालोजोरी सहित इसके आसपास के इलाके में अकीदत व उत्साह के साथ पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहेब की जयंती ईद मिलाद-उन-नबी मनाई गई। इस दौरान मुसलमान भाईयों ने जुलूस निकालकर हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहेब के शान में कसीदे पढ़े। मौके पर निकाले गए जुलूस में जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर हर तरफ उत्साह का माहौल देखा गया। लोगों ने अपने गांव, मोहल्ले व घरों को आकर्षक तरीके से सजाया था। वहीं दूसरी ओर विभिन्न गांवों के जुलूस में सैंकडों की संख्या में युवा, बच्चे व बुजुर्ग शामिल हुए। जुलूस विभिन्न गांवों से चलकर अकीदतमंद रसूल की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा, नूर वाला आया है नूर लेकर आया है, रसूल-ए-खुदा की शान अल्लाह-अल्लाह आदि के नारे बुलंद करते हुए पालोजोरी बाजार तक पहुंची इसके बाद नूरी मस्जिद के बाहर जुट गई। इस दौरान बजरंग ब...