देवघर, अक्टूबर 25 -- पालोजोरी। आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। पर्व को लेकर विभिन्न छठ घाटों को तैयार किया जा रहा है। छठ कमेटी से जुड़े युवाओं द्वारा छठ घाट की साफ-सफाई की जाएगी। छठव्रतियों को दिक्कत ना हो इसके लिए विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जानकारी हो कि पालोजोरी के शमशान घाट स्थित छठघाट में छठ व्रतियों की सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती है, इसके अलावे जमुना नदी, फ़ाड़ासिमल तालाब, ठेंगाडीह जोरिया सहित विभिन्न छठ घाटों में छठ पर्व का आयोजन होता है। घाटों में व्रतियों की संख्या सैकड़ों में रहती है। छठ पर्व को लेकर हर तरफ़ भक्ति का भी माहौल देखने को मिल रहा है। नहाय-खाय कद्दू-भात शनिवार को , हाट में महंगे बिकेंगे कद्दू :- आस्था के महापर्व छठ को लेकर शनिवार को प्रावधान के अनुसार कद्दू भात का आयोजन होगा। जबकि रविवार को खरना होगा...