देवघर, जनवरी 13 -- पालोजोरी प्रतिनिधि पालोजोरी के आदिवासी बहुल गांवों में इन दिनों सोहराय की धूम मची है। आदिवासी गांवों में समाज के लोग सोहराय की परंपराओं को निभा रहे हैं। इधर पंचायत प्रतिनिधि भी अपने -अपने पंचायतों में आदिवासियों से मिलकर सोहराय पर्व मना रहे हैं और ग्रामीणों को सोहराय की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस अवसर पर सगराजोर पंचायत के मुखिया शोएब अंसारी व बसबुटिया पंचायत के मुखिया सद्दाम अंसारी लगातार अपने-अपने पंचायत के आदिवासी गांव जाकर मांदर की थाप पर थिरक रहे हैं। इस अवसर पर मुखिया के सहयोगी शमीम अंसारी , मुजफ्फर अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, चिरागुद्दीन अंसारी जनता से मिलकर सोहराय की बधाई दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...