सिमडेगा, सितम्बर 22 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड के पालेमुंडा में तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वही दूसरी ओर हाथियों का डर भी लोगों को सता रहा है। वही बच्चों को बिजली आपूर्ति नहीं होने से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि बच्चों के प्रथम सावधिक परीक्षा का समय चल रहा है। ऐसी परिस्थिति में बिजली सुविधा ठप हो जाने से बच्चों पर इसका सीधा प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से इस दिशा में सार्थक पहल करने की बात कही है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...