फरीदाबाद, सितम्बर 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सरूरपुर औद्योगिक क्षेत्र के फीडर को खेड़ी गुजरान बिजलीघर से काटकर पाली बिजलीघर से जोड़ने के विरोध में उद्यमियों और कर्मचारियों ने बुधवार को पाली बिजलीघर के सामने जमा होकर शांतपूर्ण प्रदर्शन किया। उद्यमियों ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर बिजली फीडरों को खेड़ी गुजरान बिजलीघर से जोड़ने की मांग की। सरूरपुर औद्योगिक क्षेत्र को पहले 220केवी के पाली बिजलीघर से बिजली आपूर्ति होती थी। ज्यादा लोड होने के कारण यहां कट लगते रहते थे। उद्यमी सरूरपुर औद्योगिक क्षेत्र के लिए अलग बिजलीघर की मांग कर रहे थे। कुछ अरसे पहले सरूरपुर में बिजलीघर बनकर तैयार हो गया था। उद्यमियों के मुताबिक, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने सरूरपुर औद्योगिक क्षेत्र के चार फीडर इस नए बिजलीघर से जोड़ दिए और तीन फीडर सेक्टर-58 बिजलीघर ...