फरीदाबाद, फरवरी 20 -- फरीदाबाद। यातायात पुलिस ने भांकरी-पाली रोड को मंगलवार को डायवर्ट किया है। साथी ही वाहन चालकों से पाली जाने के लिए डबुआ या फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड से आवागमन की अपील की है।पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि वर्तमान में भांकरी से पाली तक सीमेंट कंक्रीट सड़क का निर्माण दो हिस्सों में किया जा रहा है। वाहनों के दबाव से निर्माणाधीन सड़क का आखिरी हिस्सा अधूरा है। इसलिए सड़क के अंतिम खंड के सुविधाजनक निर्माण के लिए, बड़खल झील से पाली रोड की तरफ जाने वाले यातायात का डायवर्जन आवश्यक है। ऐसे में आमजनों की सुविधा के लिए गंतव्य भांकरी से पाली जाने मार्ग को डायवर्ट किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...