हरदोई, दिसम्बर 15 -- पाली। थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर निवासी विवेक कुशवाहा ने रविवार को कस्बा निवासी हबीब उर्फ गुड्डू के विरुद्ध लिखाए मुकदमा में बताया कि नमो बुद्धाय ट्रेडर्स के नाम से उसके पिता राजेश कुशवाहा लगभग 20 वर्षों से सीमेंट मौरंग की दुकान के किरायेदारी को लेकर वाद न्यायालय में विचाराधीन है। वहीं दूसरे पक्ष हबीब उर्फ गुड्डू द्वारा बेदखली का वाद उक्त न्यायालय में विचाराधीन है। पिता राजेश की मृत्यु हो जाने के बाद से वह दुकान को चला है। रविवार सुबह पड़ोसियों से उसे जानकारी हुई कि बीती रात विपक्षी हबीब उर्फ गुड्डू ने दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखे 4000 रुपये और कीमती सामान लूट लिया गया है। बाकी सामान दुकान के बाहर फेंक कर दुकान में अपना ताला लगाकर कब्जा कर लिया है। एसओ सोमपाल गंगवार ने बताया कि मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज किय...