हरदोई, मई 21 -- पाली। एक हफ्ता पहले दमकल की गाड़ी से हुए एक्सीडेंट में मरे बाइक सवार दूसरे युवक की पहचान हो गई है। युवक उबरिया खुर्द थाना सवायजपुर का रहने वाला था। पहचान रामप्रसाद के रूप में उसकी भाभी ने की है। रामप्रसाद राहतौरा गांव में अपने बहनोई के घर जा रहा था। लेकिन 200 मीटर पहले हादसा होने से उसकी मौत गई। 13 मई 2025 को हरपालपुर कोतवाली के गांव कन्तथूखेड़ा निवासी हिमांशु बाइक से अपने मामा के घर गांव केवलपुर थाना पाली जा रहा था। रास्ते में उबरिया खुर्द निवासी रामप्रसाद रैदास (35) राहतौरा गांव में अपने बहनोई भगवानदीन के यहां आने के लिए हिमांशु की बाइक पर बैठ गया था। पाली रूपापुर मार्ग पर हरियाली पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही दमकल की गाड़ी से बाइक के टकराने से दोनों की मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद हिमांशु की पहचान हो गई थी। मगर दूसरे म...