हरदोई, अप्रैल 13 -- पाली। संदिग्ध परिस्थितियों में डॉक्टर की पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। ससुरालीजनों के अनुसार उसने आत्महत्या की है। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। तब परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। कस्बा के मोहल्ला सुलह सरांय निवासी पूर्व अध्यापक एवं व्यापारी अविनाश त्रिवेदी ने अपनी पुत्री मृदुला की शादी थाना क्षेत्र के गांव गुजिदेई निवासी कवींद्र बाजपेई उर्फ अंशू के साथ की थी। डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी कर कवींद्र गांव आ गया। यहां अपने पिता का परेली गांव स्थित क्लीनिक संभालने लगा। क्लीनिक के ऊपर बने मकान में कवींद्र अपनी पत्नी मृदुला व दो बेटों के रहते हैं। शनिवार सुबह सब कुछ ठीक ठाक था। मृदुला ने दोनों बच्चों को तैयार कर स्कूल भेजा। कवींद्र क्लीनिक पर व्यस्त हो गए। दोपहर एक बजे के आसपास कवींद्र खाना खाने के लिए घर पर गए...