हरदोई, अप्रैल 25 -- पाली (हरदोई)। तेज रफ्तार डम्पर ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक पर बैठे दो मासूम बच्चों (भाई औ बहन) की कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई। बाइक चालक सहित दो लोग घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी होते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। भाग रहे डंपर को चालक सहित पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कस्बा में पाली शाहाबाद मार्ग पर वैरियर चौराहे के पास शाहाबाद की तरफ से आ रहे एक डम्पर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक को अंजू उर्फ अनुदेश निवासी सिकन्दरपुर नरकतरा थाना शाहाबाद चला रहा था। पीछे उसकी भाभी रामगुनी पत्नी विमल व उसके दो बच्चे आरके (8) सौम्या (6) बैठे थे। रामगुनी की गोद में एक बच्चा था। घायल अंजू ने बताया कि भाभी रामगुनी का मायका हरपालपुर थाना क्षेत्र के गांव मैहतापुर में है। गुरुवार को भाभी को लेने बाइक से गया था। शुक्रवार सुबह व...