हरदोई, मई 17 -- पाली। थानाक्षेत्र के गांव रम नगरिया निवासी गुड्डू मंसूरी ने चार युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि गुरुवार को ढाई बजे दिन में हड़हा निवासी धीरज, शिवम, निखिल रौनक ने रम नगरिया तिराहे के पास उसे गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध पर सभी डंडे से मारने लगे। बचाने आई पत्नी फातिमा को भी मारपीट कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी देकर चले गए। एसओ सोमपाल गंगवार ने बताया अभियोग दर्ज किया गया है, कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...